भारत बंद का मिलजुला असर गोपालगंज में भी दिखा

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:-आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद आज विरोध में भारत बंद का आवाहन अनुसूचित व जनजाति मोर्चा एवं भीम सेना के द्वारा किया गया था जहां आज सुबह से ही भारत बंद का असर बिहार में दिखने लगा ,बंद समर्थकों द्वारा कहीं रेल का चक्का जाम किया गया तो कही सड़क पर जाम आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं गोपालगंज में भी भारत बंद का असर देखने को मिला ।  भीम सेना, भाकपा माले सहित अन्य संगठन के कार्यकर्ता ने शहर में घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया। भारत बंद में पुरुषों के अलावे सैकड़ो की संख्या में महिला प्रदर्शनकारियों  ने एनएच 27 पर आगजनी कर आवागमन बाधित किया ।

आवागमन बाधित होने से सैकड़ो छोटी बड़ी गाड़ियां घंटो जाम में फंसी रही, इस जाम की समस्या से आम लोगों और राहगीरों को काफी  परेशानियों  का सामना करना पड़ा।

वहीं इस ममाले को लेकर भीम सेना के सदस्य अनन्या कुमारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC ,ST आरक्षण में क्रीमी लेयर एवं उपवर्गीकरण करने के फैसले के विरोध में आज अनुसूचित व जनजाति मोर्चा एवं भीम सेना के द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया है।अगर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला नही बदलती है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि भारत बंद को लेकर प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। कहीं भी अप्रिय घटना घटने की सूचना नही है।

Share this Article