गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:फिर से एक बार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है अपराध की योजना बना रहे एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है दबोचे गए अपराधी से पुलिस ने एक पिस्टल,6 जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया है । पकड़े गए अपराधी की पहचान मनोज कुमार उर्फ गड़सी के रूप में किया गया है और यह थावे थाना के जगदीशपुर का रहने वाला है ।यह पूरी कारवाई गोपालगंज पुलिस ने किया है ।
इस पूरे मामले पर एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते जुलाई को थावे थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया के भाई अजय सिंह के ऊपर फायरिंग की गई थी जिसका लाइनर मनोज कुमार फरार चल रहा था। इस घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थावे थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करने पहुंची जहां से फरार लाइनर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,दो देशी कट्टा,और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी मनोज कुमार जमीनी विवाद में कुछ अपराधियों को बुलाकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
एसपी ने बताया कि अजय सिंह खुद एक विवादित व्यक्ति रहे है। उनका कई लोगो से विवाद था।दो माह पूर्व एक मर्डर हुआ था उसमें अजय मुखिया व गिरफ्तार अपराधी के बीच मर्डर केस में सोपारी के पैसा को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण अजय सिंह पर फायरिंग की गई थी ।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। बहराहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।