पटना सिटी से अरुण कुमार:- बिहार में सुशासन बाबू का राज भले ही है लेकिन अपराधियों का मनोबल इन दिनों काफी बढ़ गया एक के बाद एक किसी भी अपराधिक घटना को अपराधी बड़े आराम से अंजाम देकर चलते बनते हैं। हालंकि पुलिस घटना होने के बाद मामले को तहकीकात करते है, और अपराध की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजते हैं लेकिन अपराधी फिर भी बाज नहीं आते हैं और किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे डालते हैं।
इसी कड़ी में फिर से बेखौंफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात एक युवक को गोली मारकर फरार हो,हालांकि घटना के बाद आनन फानन में युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है ।वहीं घायल युवक ने खोखा भी अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंचा था।
यह पूरी घटना पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके का है जहां पर देखो बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
इधर घटना की सूचना मिलते हैं डीएसपी सारथ आर एस दलबल के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी किया जा रहा है।
वहीं इस मामले में डीएसपी सारथ आर एस ने बताया की घायल युवक को पहचान मुकेश कुमार के रूप किया गया है जो पल्लवी नगर का रहने वाला है । वहीं उन्होंने बताया कि पैसे की लेन देन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है ।
बताते चलें कि बेखौफ बदमाशों ने उधर दिन के उजाले में ही फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के अनीसाबाद में एक प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा को गोलीमार कर हत्या कर दिया था जिसके बाद गुस्साए लोगों ने देर शाम आगजनी कर सड़क जाम कर घंटों बबाल काटा था।