मुजफ्फरपुर:- अपराधियो के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है।मंगलवार कि देर रात अपराधियो ने एक पत्रकार को चाकुओं से गोद कर उसके घर से महज चंद कदमों की दूरी पर हत्या कर फरार हो गए। यह पूरी घटना मनियारी थाना क्षेत्र का है ।
वहीं पत्रकार शिवशंकर झा मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर इलाके का रहने वाला था वह मंगलवार की देर रात बाइक से अपने आवास मारीपुर आ रहा था जहां अपराधियों ने बाइक रूकवाकर चाकू से वार कर मौत के नींद सुला दिया।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस वालो ने उसके घर वालो को सूचना दी।जिसके बाद पूरे परिजन अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों का रो री कर बुरा हाल है।वही इस घटना को लेकर पत्रकार में भी आक्रोश व्याप्त है।
इस पूरे मामले पर मनियारी थाना के SI जय शंकर राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल सड़क पर पड़ा हुआ है मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की पहचान पत्रकार शिव शंकर झा के रूप में किया है। वहीं पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुट गई है और अब देखना होगा की पत्रकार के परिजनों को किस तरह से पुलिस प्रशासन न्याय दिलाती है।।