देर रात पहुंच गए सदर अस्पताल मंत्री, अस्पताल में गंदगी देख भड़क गए मंत्री जी

arun raj
arun raj
2 Min Read

नवादा:- बिहार के नवादा पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार जहां उन्होंने देर रात डीएम के साथ नवादा के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड में गंदगी को देखकर मंत्री काफी भड़क गए हैं और फिर डीपीएम  को निर्देश दिया है कि इसकी साफ सफाई की व्यवस्था एक हफ्ता में पूरी तरह दुरुस्त किया जाए। वही मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नवादा की सदर अस्पताल में बहुत ही ज्यादा गंदगी है। सही से पंखा की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीज के लिए जो बेड लगाया गया है।बेड पर बेहतर चादर भी नहीं है। यह सब व्यवस्था को थोड़ा दुरुस्त करना होगा। यह खराब व्यवस्था रहने के कारण ही सरकार की बदनामी होती है। अस्पताल पहुंचते हैं ऐसा देखने को लगा कि इस अस्पताल में काफी कुछ की कमियां है। जहां जिला अधिकारी को इसकी समीक्षा करने के लिए कहा गया है। वही इमरजेंसी वार्ड ,सर्जिकल वार्ड में पूरी तरह ऐ सी लगाया जाए जिससे मरीज को भी काफी राहत होगी। भीषण गर्मी देखते हुए मंत्री भी ज्यादा देर तक वार्डों में नहीं रहे और निरीक्षण करने के बाद वह वार्ड से सीधा बाहर निकल गए हैं। डीपीएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि एक हफ्ता के अंदर यहाँ की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
वहीं देर रात एक्शन निरीक्षण के दौरान सोमवार की रात नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा सदर एसडीओ अखिलेश कुमार और डीपीएम अमित कुमार भी उपस्थित रहे हैं। जहां मरीजों से बातचीत भी किया और सभी तरह के दवाई,डॉक्टर की व्यवस्था पर भी मरीज से सवाल मंत्री ने किया तो मरीज ने कहा कि दवाई और डॉक्टर की व्यवस्था तो बेहतर है लेकिन यहां पर गर्मी के कारण ही सिर्फ हम लोगों को परेशानी है।

Share this Article