प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर मुंडेश्वरी मंदिर में रचा ली शादी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

जहानाबाद -प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी युगल ने घर से भाग कर मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद शादी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पूरा मामला जहानाबाद शहर के गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी देवी मंदिर का है। दरअसल शहर के महलचक मोहल्ला निवासी अमन कुमार शांतिनगर मोहल्ले के रहने बाली सुनीता कुमारी से पिछले दस वर्षो से प्यार करता था लेकिन शादी को लेकर दोनों के परिवार तैयार नहीं थे काफी मान मनौआल के बाद भी परिजन राजी नही हुए।

परिजनों की रजामंदी न मिलने के बावजूद प्रेमी युगल ने एक दूसरे का साथ देने की ठानी और एक दूसरे के प्यार में डूबे प्रेमी युगल ने घरवालों की बंदिशें को तोड़ते हुए। उन्होंने घर से भाग कर मंदिर में जाकर शादी रचा ली।

शहर के गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी देवी मंदिर पहुंच प्रेमी युगल ने अपने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरकर तथा एक दूसरे को माला पहना जीवन भर साथ निभाने का वादा किया और माता के प्रतिमा से आशीर्वाद ले जीवन की नई पारी शुरूआत की।

प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच पिछले दस वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते है लेकिन उनका परिवार रास्ते में रोड़ा बनकर सामने खड़ा था।

अंतर्जातीय होने की वजह से परिवारवालों को उनका मिलना जुलना पसंद नहीं था। दोनों की शादी को लेकर भी कोई तैयार नहीं थे,लाख समझाने के बावजूद परिवार वाले इस शादी को तैयार नहीं थे। परिवार वालों की इसी जिद्द को देखते हुए प्रेमी युगल सोमवार को घर से भाग गये और मंदिर में शादी रचा ली।

दोनों के घर से भागने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। हालांकि शादी करने के बाद प्रेमी ने अपने प्रेमिका को लेकर अपने घर पहुंचे जहां स्थानीय बुद्धजीवियों के पहल पर दोनो प्रेमी युगल की रहने की इजाजत मिल गयी।

Share this Article
Leave a comment