पटना पुलिस का आमन्वीय चेहरा आया सामने,ठोकर मारकर हो गए फुर्र,वरीय अधिकारी ने किया निलंबित

arun raj
arun raj
4 Min Read

दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा:- कहते है पटना पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहती है लेकिन कुछ उल्टा पटना पुलिस ने कर दिखाया है और सेवा की जगह अमनवीय व्यवहार पुलिस का समाने आया है जिससे लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठ जाता है ।
पूरा मामला राजधानी से सटे दानापुर क्षेत्र की है जहां बीते 31 दिसंबर 2023 की रात खगौंल रोड पर सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार दो युवक की मौत हो थी।
लेकिन इस मामले में नया मोड़ आ गया है और परिजनों ने खुद मामले का खुलासा का जिम्मा लेते हुए अपने हिसाब से तहकीकात करने लगी और परिजनों को सफलता भी मिली।
परिजनों ने अपने तरीके से आस पास में लगे सीसीटीवी को खगलाना शुरू किया तो सीसीटीवी फुटेज में दिल दहला देने वाली घटना सामने नजर आया जिससे परिजन का होश उड़ गया।
परिजनों के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में शाहपुर थाना की गास्ती गाड़ी बोलरों ने बाइक में टक्कर मारी थी जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई थी।
परिजनों ने बताया की टक्कर लगने के बाद पुलिस मदद करने के बजाये पहले गाड़ी से उतरती है और पास जाकर देखती है फिर बिना कुछ मदद किए हुए दौड़ते हुए गाड़ी पर पुलिसकर्मी सवार होकर फरार हो जाती है।

इस पूरे घटना के बाद परिजनों ने लिखित शिकायत वरीय अधिकारी से की थी की टक्कर किसी और गाड़ी से नही बल्कि पुलिस की गाड़ी से टक्कर हुई थी।
वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारी ने जांच के आदेश दिए और घटना की सच्चाई सामने आए तो गस्ती गाड़ी पर सवार दरोगा सहित पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।
वहीं इस पूरे मामले पर दानापुर एएसपी दीक्षा ने रविवार को आरोपित दरोगा वरुण कुमार सिंह चालक के अलावा तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
बताते चले की यह घटना 31 दिसंबर की देर रात की है जहां दो दोस्त अमित और शिवम डीजे का काम करते थे और डीजे खोलने जा रहे थे इसी क्रम में शाहपुर की पुलिस गस्ती गाड़ी से टक्कर हो जाती है और दोनों की मौत घटनास्थल पर हो जाती है और घटना के बाद पुलिस गाड़ी मदद करने के जगह नौ दो ग्यारह हो जाती है
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी के फुटेज को देखा की पुलिस की गस्ती गाड़ी से यह घटना हुई है । इसके बाद पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाते हुए अज्ञात वाहन से ठोंकर से मौत होने की बात लिखकर देने का कहा गया इस घटना की लीपापोती में प्रशासन जुट गई थी लेकिन मामले का खुलासा हो गया ।
वहीं पुलिस की गस्ती गाड़ी बोलेरो जिससे घटना घटी उसका नम्बर बी आर 3 पी 1049 है और इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन , इंश्योरेंस , फिटनेस और पोलूशन फेल है आखिर ऐसी गाड़ी का इस्तेमाल बिहार पुलिस क्यों करती है

Share this Article