रोटरी प्रशिक्षण शिविर में स्नातकों को दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर विदा किया गया

arun raj
arun raj
1 Min Read

पटना सिटी:- रोटरी लीडरशिप ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के दूसरे दूसरे दिन भी प्रशिक्षण का दौर होटल के एल सेवन के पर्ल हाल में जारी रहा। प्रशिक्षक सुधेंद्र मोहन शर्मा, पीडीजी 3291 कोलकाता अजय अग्रवाल, चयनित जिलापाल विपिन चचान, पीडीजी राजन गंगोत्रा ने दिन भर प्रतिभागी रोटरी सदस्यों को प्रशिक्षित करने और उनकी योग्यता का मूल्यांकन करने में व्यस्त दिखे।


प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर विभिन्न रोटरी क्लबों से आए कुल पच्चास प्रतिभागियों को दीक्षांत स्नातक प्रशस्ति पत्र से अधिकृत प्रशिक्षकों ने नवाजा। रोटरी सम्राट के वर्तमान क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यक्रम में शरीक और सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
डिस्ट्रिक चेयरमैन सुशील पोद्दार ने बताया कि रोटरी मंडल 3250 में इस वर्ष कुल 12 ऐसे रोटरी
लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर लगाए जायेंगे।


आज कार्यक्रम को नियंत्रित करने में अध्यक्ष मनोज कुमार,चेयरमैन सुशील पोद्दार,चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष अनूप कुमार, सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन, चयनित अध्यक्ष देवराज बल्लभ, दिनेश भदानी, प्रोजेक्ट चेयर सुधीर प्रभात, देवेश नवादिया, राजकिशोर, नीरज कुमार ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।

Share this Article