मधेपुरा :- सिटीकार्ट मॉल के मैनेजर से फोन कर पाँच लाख रूपये की रंगदारी की मांग करने वाले शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। यह पूरा मामला मधेपुरा के सदर थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक स्थित सिटीकार्ट मॉल का है जहां मैनेजर के पद पर कार्यरत बेगुसराय निवासी विवेकानन्द चौधरी को अज्ञात फोन नंबर से 23 सितंबर को पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी जिसके बाद पीड़ित ने रंगदारी मामले को लेकर सदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था।
आवेदन मिलते ही पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए और मामले को गंभीरता से लेते हुए मधेपुरा सदर थाना में कांड दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।
इस पूरे मामले का खुलासा मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया है उन्होंने बताया की गठित टीम द्वारा त्वरित गति से कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक विश्लेषण एवं तकनीकी आधार पर करते हुए रंगदारी की मांग करने वाला आरोपी को मधेपुरा थाना क्षेत्र के साहूगढ़, भातू टोला निवासी शंभू शरण यादव के पुत्र गौरी शंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रंगदारी की मांग करने वाला मुख्य आरोपी साहुगढ़ के ही भगवानपुर निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र कार्तिक कुमार है। जिसके बाद गठित टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपी कार्तिक कुमार को घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार कार्तिक कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गौरी शंकर सिटीकार्ट मॉल में ही काम करता था, जिसे किसी कारणवश काम से हटा दिया गया था। इसी बात को लेकर गौरी शंकर एवं कार्तिक ने मिलकर, सुधांशु कुमार नामक युवक का मोबाईल लेकर सिटीकार्ट के मैनेजर से पाँच लाख रूपया के रंगदारी की मांग की थी। वहीं पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद किया है जिस मोबाइल से रंगदारी की मांग किया गया था।