सिख बुद्धिजीवियों के प्रतिनिधि मण्डल ने तख्त पटना साहिब नतमस्तक होकर मौजूदा कमेटी की भरपूर प्रशंसा की

arun raj
arun raj
2 Min Read



पटना :- देश भर से सिख बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधि मण्डल गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म स्थान तख्त पटना साहिब पहुंचा और गुरु महाराज के दर्शन कर स्वयं को सोभागशाली बताया। तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, सचिव हरबंस सिंह के द्वारा सभी को धार्मिक पुस्तकें एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिनिष मण्डल में आए राजिंदर सिंह राजू चड्ढा, डा प्रभलीन सिंह, जगजीत सिंह दर्दी सहित सभी ने मौजूदा कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।


तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रवक्ता सुदीप सिंह ने जानकरी देते हुए बताया की आज देश भर से सिख बुद्धिजीवी तख्त पटना साहिब पहुंचे और गुरु दरबार में हाजरी भरने के बाद गुरुद्वारा बाल लीला भी गए। प्रतिनिधि मंडल में राजिंदर सिंह राजू चड्ढा, गुरमीत सिंह बेलमौंदे, दलजीत सिंह, हरप्रीत कौर आई पी एस बिहार, जगजीत सिंह दर्दी, जसबीर सिंह धाम, डा प्रभलीन सिंह आदि प्रमुख थे।


प्रतिनिधि मण्डल में आए लोगो ने हवाई अड्डे से उतरकर बिहार राज भवन गए जहा उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रबंधक भी मौजूद थे उसके बाद तख्त साहिब आकर गुरु महाराज के चरणों में माथा टेका। तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह के द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट किया गया।

प्रबन्धक कमेटी पदाधिकारियों के द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए। राजिंदर सिंह चढ़ा ने कहा उनकी लंबे अरसे से तख्त साहिब के दर्शनों की इच्छा हो रही थी आज गुरु महाराज ने उसे पूरा किया जिसके लिए उन्होंने गुरु जी का शुकराना किया। आपको बता दे की तख्त पटना साहिब में बनी आटोमेटिक किचन में उनका योगदान रहा है और आगे भी इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे।

Share this Article