सीएसपी संचालक 50 से अधिक ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए अवैध निकासी कर हुआ फरार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज में सीएसपी संचालक 50 से अधिक ग्राहकों के खाते से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर जहा फरार हो गया।वही सैकड़ो की संख्या में समाहरणालय परिसर में पहुंचे ग्रामीणों ने एसपी सवर्ण प्रभात से गुहार लगाया। बताया जाता है कि  जादोपुर दु:खहरण गांव स्थित वर्तमान मुखिया के आवास परिसर में चल रहे बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने जादोपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के रहने वाले करीब 50 से अधिक ग्राहकों का पैसा खाते से अवैध तरीके से निकासी कर गबन कर लिया।

इसके बाद संचालक सीएसपी बंद कर फरार हो गया। सीएसपी बंद होने की सूचना मिलने के बाद ग्राहकों ने बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा में पहुंचकर अपने-अपने खाते की जानकारी ली।इसके बाद लोग हंगामा करते हुए समाहरणालय पहुंच कर एसपी सवर्ण प्रभात को आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि सीएसपी संचालक ने 50 से अधिक लोगों के खाते से अवैध तरीके से एक करोड़ 50 लाख रुपये का गबन कर फरार हो गया है।इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि कल जनता दरबार के दौरान जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दुखहरण गाँव मे संचालित सीएसपी संचालक के द्वारा 50 से अधिक ग्राहकों के खाते से पैसा निकाल कर फरार हो गया है।इसकी जानकारी मिलने के बाद जादोपुर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उसके खाते को सीज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।

Share this Article