गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- होली की खुमारी अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि आपसी विवाद में अज्ञात अपराधियों ने एक किसान को गोली मार कर फरार हो गए है इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं घायल किसान को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
यह पूरी घटना विशंभर पुर के शनिचरी बाजार का है जहां घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
घायल किसान की पहचान अनिल साह के रूप में हुआ है और वह विशंम्भरपुर थाना के तिवारी मटिहिनिया गाव निवासी शेषनाथ साह का पुत्र है।
पीड़ित अनिल साह के मुताबिक वह शनिचरी बाजार से अपने घर तिवारी मटीहिनिया आ रहा था।उसी दौरान पहले से घात लगाए करीब 06 की संख्या में अज्ञात अपरधियो ने उसे गोली मार दी। जहा स्थानीय लोगो के मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ अनिल की हालत अब पहले से ठीक है।
वहीं इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली है।पुलिस मामले की जांच कर आगे की कारवाई करने में जुटी है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।