वैशाली:इन दिनों अपराधियों के हौसलें बुलंद है हत्या और लूट जैसी घटना को सरेआम अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ताजा मामला लालगंज का है जहां ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक एसबीआई मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर जा रहे थे उसी समय अपराधियों ने पिस्टल के बल पर संचालक से दिनदहाड़े रुपए लूटकर चलते बने।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। वहीं पुलिस आसपास के दुकानों में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
दअरसल लालगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय साह एसबीआई मुख्य शाखा से 176000 हजार रुपये निकाले। जिसके बाद वे पैसे को अपने बैग में रख कर अपने केंद्र की ओर चल दिये। हाजीपुर-लालगंज मुख्यमार्ग के रानीपोखर लंगड़ा चौक के समीप ज्योंहि पहुंचे तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आये पिस्टल दिखाते हुए ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वे गिर गए। जिसके बाद उनपर पिस्टल सटाते हुए उनका बैग लेकर दोनों अपराधी फरार हो गए।
इस संबंध में केंद्र के संचालक संजय साह ने बताया कि घटना की जानकारी फोनकर उन्होंने करताहा थाना को दी। करताहा थाना द्वारा लालगंज थाना का नंबर दिया गया। जिसपर फोनकर केंद्र संचालक ने लालगंज थाना को सूचना दी। सूचना मिलते हीं लालगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच के दौरान एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं जांचपड़ताल शुरू कर दिया गया है। इस मामले में एक जिंदा कारतूस बरामद भी किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।