अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर चाचा और भतीजी को दागी गोली,मौके से हुए फरार

arun raj
arun raj
2 Min Read

सीतामढ़ी :- राजधानी समेत पूरे बिहार में अपराधियों का तांडव सर चढ़ कर बोल रहा है अपराधियों को पुलिस प्रशासन से डर ही नही है किसी भी समय अपराधी किसी को भी लुढ़का दे रहे हैं ।
इसी कड़ी में बिहार के सीतामढ़ी से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर गुरुवार की देर रात चाचा और भतीजी को गोली दाग कर मौके वारदात से रफ्फू चक्कर हो गए। गोली लगाने से भतीजी की मौत घटना स्थल पर ही हो गया जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह पूरी घटना सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है जहां चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम है।
वहीं मृतक को पहचान साक्षी कुमारी के रूप में किया गया है।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है , और पूरे मामले में तहकीकात में जुट गईं हैं।
हालांकि इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं आस पास के लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है।
परिजनों की माने तो आपसी विवाद में यह पूरी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था।
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को किस तरह से सुलझाती है और हत्या करने वाले आरोपियों को कब तक पकड़ती है।

Share this Article