गोपालगंज:- बेखौफ अपराधियों ने ग्रामीण बैंक में घुसकर हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधकर बनाकर जहां लाखों रुपये की लूट की है।वही इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। यह पूरी घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी बाजार की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक आज तीन बजे दिन में तीन बाइक पर 06 की संख्या में अपराधी पहुंचे ।अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर कैश काउंटर से 4 लाख 75 हजार रूपए लूट ली। और बैंक के कैशियर के गले से सोने की चैन भी खींच ली। इसके साथ ही कैश काउंटर पर खड़े एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 65 हजार रुपए नगद छीन लिया।
वहीं शाखा प्रबंधक अंकज कुमार सिंह के अनुसार बैंक में प्रवेश करने वाले अपराधी चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। तीन अपराधी बैंक के अंदर थे जबकि एक अपराधी गेट पर तैनात था। बाकी अपराधी बाहर थे। लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ,एसपी सवर्ण प्रभात सहित तीन थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। सीसीटीवी से पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधियो की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।