गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- यूपी में 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश बिहार के गोपालगंज में छुपकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था लेकिन पुलिस ने कुख्यात बदमाश के मंसूबे पर पानी फेर दिया और गोपालगंज पुलिस ने कुख्यात ईरानी गैंग के 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है , गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक देशी कट्टा ,चार जिंदा कारतूस और एक रेसर बाइक भी पुलिस ने जप्त किया है।
यह पूरी कारवाई मांझा थाना की पुलिस टीम द्वारा वाहन जांच के दौरान कोईनी के समीप एनएच 27 पर किया है। गिरफ्तार बदमाश का नाम यासीन उर्फ सुलतान है। और यह यूपी के फरुखाबाद जिले के रहने वाला है। बताया जाता है कि मांझा पुलिस के द्वारा कोईनी गांव के समीप एन एच27 पर सभी गाड़ियों का संघन तलाशी किया जा रहा था।उसी दौरान यह बदमाश पुलिस को देखकर रेसर बाइक से भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने इस बदमाश को पकड़ कर तलाशी किया तो उसके पास से हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि यूपी के कुख्यात ईरानी गैंग के 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाश को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।यह यह अपराधी कोई बड़ी घटना देने के फिराक में था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है।