दरभंगा:-महिला थानाध्यक्ष की कमान अब आरती कुमारी की हाथों मे दरअसल दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी लगातार पुलिसिंग छवि बेहतर करने की प्रयास में जुटे है इसी के फलस्वरूप तेज तर्रार अफसरों को विभिन्न थानों में बतौर थाना प्रभारी नियुक्त किया है इसी कड़ी में सात पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है ।
जहां सिंहवाड़ा थाना की अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी को महिला थाना का थानाध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है ।
वहीं महिला थाना थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने मंगलवार को अपना योगदान दे दिया है
वहीं थानाध्यक्ष आरती कुमारी का पदभार ग्रहण करने पर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा अंग वस्त्र, मेमेंटो और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया । थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद आरती कुमारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी महिलाओं को उचित सम्मान मिले , किसी भी तरह की समस्या को अविलंब दूर किया जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला किसी भी वक्त हमसे आकर मिल सकती है हमारा प्रयास होगा हर पीड़ित को न्याय दिलाना, इसके लिए किसी भी समय पीड़ित महिला अपनी समस्या और पीड़ा के साथ मुझसे मिल सकती है मैं सदैव तत्पर रहूंगी।।
वही दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चुनाव को देखते हुए अधिक समय से पदस्थापित अधिकारी को स्थानांतरित किया गया था जिसके बाद से कई पद खाली थे। जिसके बाद दूसरे जिलों से आए पुलिस पदाधिकारी को थाना से लेकर पुलिस कार्यालय में स्थापित किया जा रहा है एसएसपी जगरनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को तीन थानाध्यक्ष सहित 7 पुलिस इंस्पेक्टर का पद स्थापन किया है।
ट्रैफिक थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार गौरव को बनाया गया है वही सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को ,रैयाम थाना अध्यक्ष के पद पर सूरज कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर हरिद्वार शर्मा को मद निषेद शाखा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस इंस्पेक्टर राहुल कुमार को विदेशी शाखा सूचना एवं अधिकार शाखा अनुसूचित जनजाति शाखा का प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर उदय शंकर को मानवाधिकार शाखा प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार को अभियोजन का प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी ने इन सभी को निर्देश दिया है की तत्काल प्रभाव से स्थांतरित जगह पर अपना योगदान देंगे।