पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को जानवर ने नोचा खाया

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

मुंगेर :- सदर अस्पताल प्रबंधन कि लापरवाही सामने आई है पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को आवारा कुत्तों ने नोच खाया,परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा ।

एसडीओ ने दिया आश्वासन दोषियों पर किया जाएगा करवाई ,हंगामा के मद्देनजर अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील ।

पूरा मामला मुंगेर सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस का है। घटना सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मृत युवक को कुछ लोग लाकर छोड़ फरार हो गए मृत युवक के बारे में सदर अस्पताल प्रबंधन ने मुंगेर पुलिस को सूचना दी पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृत युवक की पहचान में जुट गई इस संबंध में कोतवाली थाना के पदाधिकारी डी0के0 पांडे ने कहा कि मृत युवक के शव की तस्वीर लेकर शाम में विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई एवं युवक के परिजनों का पता लगाने के लिए सभी थानों को लगा दिया गया, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद देर रात पूरब सराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद इदरीश के 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनवर के रूप में अज्ञात युवक की पहचान हुई।

परिजन देर रात मृत युवक का शव देखने पहुंचे ,पर गार्ड ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में शव सुरक्षित रख दिया गया है। सुबह ही देखने को मिलेगा पर जब सुबह परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो काफी देर के बाद सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम हाउस में जब शव को देखा तो उसी के परिजन का था ।परन्तु शव के चहरे को किसी जानवर द्वारा नोच खाया गया प्रतीत हुआ और वहां पर खून से सने कुत्तों के पैर के निशान थे जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया ।

स्थिति यहां तक बिगड़ गई कि अस्पताल में तोड़ फोड़ मचाने को भी परिजन और ग्रामीण तैयार दिखे । जिसे देखते हुए मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा डीएसपी सदर के नेतृत्व में कई थानों कि पुलिस टीम को सदर अस्पताल भेज मामले को कंट्रोल किया गया ।

परिजनों ने बताया की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जो फोटो दिखाया उसके परिजन का था जिसका चेहरा सही था पर जैसे पोस्टमार्टम हाउस में देखा गया तो कई कुत्तों के द्वारा शव के चेहरे को नोचा जा रहा था ।

वहीं इस पूरे मामले पर मुंगेर एसडीओ यतेंद्र पाल ने बताया की एक अज्ञात शव को 72 घंटा के लिए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था जिसकी शिनाख्त भी हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव को जानवरों के द्वारा नोचा गया जिसकी जांच करवाई जा रही है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जायेगी साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सारी सुविधा को भी मुहैया करवाया जायेगा ।

Share this Article