पटना:- पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो0 अली अशरफ फातमी के इस्तीफे पर जनता दल (यू0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशरफ हुसैन, माननीय विधानपार्षद श्री खालिद अनवर, विधानपरिषद के पूर्व सभापति श्री सलीम परवेज, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री नौशाद आलम एवं पूर्व विधायक श्री मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से बयान दिये एवं मो0 अली अशरफ फातमी पर जमकर हमला बोल।
उन्होंने आरोप लगाया कि मो0 अली अशरफ फातमी ने जनता दल (यू0) के साथ विश्वासघात करने का काम किए हैं और जनता उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में जरूर सबक सिखाने का काम करेगी। वें कसम खाया करते थे कि अंतिम सांस तक जद(यू0) में रहेंगे लेकिन आज पार्टी को धोखा देकर नैतिक मूल्यों की दुहाई दे रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया, उनके बेटे को चुनाव लड़ने का मौका दिया फिर भी उन्होंने श्री नीतीश कुमार के साथ छल करने का काम किया।
सभी ने कहा कि उनके जाने से हमारी पार्टी और हमारे नेता पर कोई राजनतिक असर नहीं होगा। श्री लालू प्रसाद यादव और मो0 अली अशरफ फातमी में एक बात समान है कि दोनों नेता सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं। उन्हें समाज की कोई चिंता नहीं है। वे सौदा करने में माहिर हैं, और हमेशा से यही उनकी राजनीति का चरित्र रहा है।
संयुक बयान देते हुए उन्होंने कहा कि अकलियत समाज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है। अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण एवं उनका क्रियान्वयन किया। जिसकी वजह से अकलियत समाज समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हुआ है। दगा देने वालों को जनता लोकसभा चुनाव में माकूल जवाब देगी।
इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मौजूद मो0 मेजर हैदर इकबाल, मो0 अबिद, मो0 अफरोज, मो0 अशरफ अंसारी, मो0 अब्दुल बांकी आदि मौजुद थे।
(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव