बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम

arun raj
arun raj
2 Min Read

किशनगंज:- आज से  पूरे बिहार में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है वहीं किशनगंज जिला  में  भी चार केंद्रों पर  आज केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई  है । जहां सभी परीक्षा केंद्रों पर  प्रशासन के तरफ से शांतिपूर्ण माहौल और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर   सुरक्षा के  पुख्ता इंतजाम किए गए है ।
बताते चले की यह परीक्षा 6 चरणों में ली जा रही है । जिसमें आज पहले चरण की लिखित परीक्षा ली जा रही है और परीक्षार्थियों के लिए इस  परीक्षा को चार केंद्रों में बांटा गया है । जिसमें से इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल और नेशनल हाई स्कूल में ली जा रही है ।
आज के परीक्षा में 18 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने-अपने केंद्र पहुंच चुके हैं। डीएम तुषार सिंगल के  निर्देश के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की गई है   200  मीटर के दायरे में धारा 144  लगाया  गया है।
हालांकि परिक्षार्थी  तैयारी तो भरपूर किए है लेकिन कही न कही पिछले परीक्षा के प्रशन पत्र लीक होने की घटना से संशंकित है पर उम्मीद जता रहे है की सरकार कोई अच्छा इंतजाम किया होगा जिससे यह समस्या फिर नहीं  देखने को मिलेगी l

Share this Article