राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बाइक चोरी की घटना लगातार बाइक चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है जिससे आमजन काफी परेशान हैं,हालांकि पुलिस प्रशासन इन बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है लेकिन बाइक चोरी की घटना कम होने का नाम नही है ऐसे में आमलोग समेत पुलिस प्रशासन भी परेशान है।
ताजा मामला राजधानी से सटे पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र का है जहां बाइक चोरों ने बैंक के आगे ग्राहक द्वारा लगाए गए गाड़ी को दिन के उजाले में लेकर चलते बनें।वहीं पीड़ित राजेश कुमार (गाड़ी मालिक) ने इस संबंध में लिखित मामला चौक थाना में दर्ज करवाया है। पीड़ित व्यक्ति राजेश कुमार ने बताया कि पटना सिटी के चौक थाना के नई सड़क रोड स्थित एसबीआई के शाखा के बाहर गाड़ी पार्क कर बैक के अंदर बैंक में एसबीआई योनो शुरू कराने अपने ससुर के साथ आया था जब मैं बैंक में काम खत्म कर बाहर निकला तो मेरा मोटरसाइकिल नही था। मैंने बैंक के गार्ड से भी पूछा कि यह पर एक गाड़ी लगा था देखे है क्या जवाब मिला नही, मैंने काफी खोजबीन किया लेकिन मेरा मोटरसाइकिल नही मिला।
बताते चले की चौक थाना क्षेत्र से इसी माह में न्यूज क्राइम 24 के पत्रकार रोबिन राज का भी गाड़ी चोरों ने घर के आगे से लेकर चंपत हो गए थे लेकिन पत्रकार के गाड़ी का पुलिस ने अब तक पता लगा पाया है,लेकिन गाड़ी चोरी होने के बाद बिना हेलमेट का चालान कट गया है लेकिन बाइक चोर गिरोह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।