तेजस्वी यादव ने कहा- भाजपा को हराना हमारा लक्ष्य है

arun raj
arun raj
1 Min Read

गया: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय यादव समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ मोमेंटो व गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया. इसके बाद वह बोधगया के लिए रवाना हो गए. तेजस्वी यादव रात्रि विश्राम बोधगया के एक निजी होटल में करेंगे।
बताते चले की उपमुख्यमंत्री गुरुवार को बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे. उसके बाद महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और आगे के राजनीतिक पर चर्चा करेंगे.

वहीं गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअ ड्डा पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हर हाल में बीजेपी को हराना है. इसके लिए हमलोग एकजुट हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया का संयोजक बनाए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं. अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव आता है तो बिहार के लिये अच्छा ही है । हमलोग इकट्ठा ही हुए हैं कि हर हाल में भाजपा को हारना है , इसके लिए हमलोग आगे की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

Share this Article