87,774 पदों के लिए बिहार में आज से शिक्षक भर्ती  परीक्षा शुरू

arun raj
arun raj
1 Min Read

87,774 पदों के लिए आज से बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है पहले दिन 404 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हो रही है ।
वहीं  गोपालगंज में भी  बीपीएससी tre 3 परीक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है गोपालगंज में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां 6870 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले है सभी परीक्षा केंद्रों पर  सीसीटीवी कैमरा व जैमर लगाए गए हैं ।
वही केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किया गया है। सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने शहर के वीएम हाई स्कूल,एसएस बालिका व डीएवी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से बीपीएससी tre 3 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। सीसीटीवी व जैमर लगाए गए हैं वही मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया है सभी केंद्रों की लगातार निगरानी किया जा रहा है । पूरी व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा कराया जा रहा है।

Share this Article