पटना : तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा समय समय पर बच्चों को गुरबाणी, गुरु इतिहास, गतका सिखलाई से जोड़ने के विषेष प्रयास किए जाते हैं। इसी कड़ी में कमेटी ने बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा के सहयोग से बच्चों के लिए तबला सिखलाई की कलासें शुरु की गई हैं। इस मौके पर कमेटी की धर्म प्रचार के चेयरमैन महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लो, सचिव हरबंस सिंह, सदस्य हरपाल सिंह जोहल, कथा वाचक सतनाम सिंह ने विषेष तौर पर पहुंचकर बच्चों की हौंसला अफजाई की।
सः महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि कमेटी द्वारा उन्हें धर्म प्रचार की जिम्मेवारी सौंपी है जिसे वह बाखूबी निभाने की कोशिश करेंगे। आज बच्चों की तबला सिखलाई क्लास से कार्य की शुरुआत की गई है, आने वाले दिनों में धर्म प्रचार के कार्यों को बढ़चढ़ कर किया जाएगा और खासकर उन पिछड़े इलाकों मंे जाकर धर्म का प्रचार प्रसार किया जाएगा जहां लोगों में आज भी जागरुकता की कमी है। समय समय पर अमृतसंचार के कार्यक्रम भी किए जायेंगे और गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहीदी पर्व को मनाने के लिए भी कार्यक्रम किए जायेंगे।
तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा बच्चों को तबला सिखलाई के लिए क्लास शुरु
