तख्त पटना साहिब कमेटी ने बिहार के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित प्रकाश पर्व में तख्त कमेटी के साथ सहयोग करने वालों का किया सम्मान

arun raj
arun raj
3 Min Read


पटना: – तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया गया जिनके निर्देसानुसार बिहार का संपूर्ण प्रशासन प्रकाश पर्व की तयारियों और विधिवत वयवस्था में कमेटी को सहयोग करता रहा। प्रकाश पर्व में सहयोग करने वाले उन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी लोगों को सम्मानिन्त किया गया जिनके सहयोग के चलते प्रकाश पर्व समागम सफलतापूर्वक सम्मपन्न हुए। तख्त कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह, उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह के द्वारा सभी को सम्मान दिया गया।
तख्त पटना कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि पिछले वर्ष कमेटी ने एक अहम फैसला लेते हुए उन सभी लोगों को सम्मानिन्त किया गया था जिनके सहयोग के चलते कार्यक्रम सफल बनाए जा सके थे, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी बिहार सरकार के टूरिजम, ट्रांसपोर्ट, अग्निशमक, बिजली, विभाग, नगर निगम, हाउस कीपिंग, टेलीफोन, सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी, रेलवे विभागकर्मी, एवं स्टाफ, लंगर, रिहाईश, का प्रबन्ध देखने वाली संस्थाओं के मुखी, मीडीया कर्मी, तख्त साहिब का कार्यालय स्टाफ सहित जिन संप्रदायों और संस्थाओं के द्वारा लंगर सेवा चलाई गई उन संस्थाओं को भी सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा इससे सेवा करने के लिए और प्रोत्साहन मिलता है और उम्मीद की जाती है कि अगली बार और बढ़चढ़ कर सेवा कार्य किये जायेंगे।
सः इन्द्रजीत सिंह ने कहा तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा 15 से 17 जनवरी तक कार्यक्रम किए गये थे मगर बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारी कई दिन पूर्व से ही तैयारियों में तख्त साहिब कमेटी को सहयोग करने में जुट गये थे। देश के अलग अलग राज्यों से आकर संगत ने वालंटियर के तौर पर सेवा में सहयोग दिया। पुलिस प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेवारी को बाखूबी निभाया जिसके चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। वहीं मीडीया के लोगों ने तख्त साहिब में चल रहे समागमों का जिस तरह से प्रचार किया उससे दूर दराज बैठे लोगों को भी समागमों की जानकारी समय पर मिलती रही इसलिए सभी का तख्त साहिब कमेटी ने सम्मान किया। इसके साथ ही तख्त साहिब के सुपरीटेंडेट, मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को भी सम्मानिन्त किया गया।

Share this Article