मणिपुर में हालात बेकाबू, सर्वदलीय बैठक कर अपना पल्ला झाड़ रही बीजेपी – जद(यू)

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


 पटना:- जद(यू) के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक श्री अजय चैधरी और प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर मणिपुर मामले से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है। दोनों प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो महीनों से मणिपुर के हालात बेकाबू हैं,सैंकड़ों लोग इस हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग अपना घर बार छोड़  चुके हैं वहीं बीजेपी हिंसा रोकने को लेकर कोई ठोस उपाय करने की बजाए सर्वदलीय बैठक कर मामले से पल्ला झाड़ना चाहती है।

   पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि अगर बीजेपी सही मायने में मणिपुर में हिंसा पर काबू करना चाहती है तो सर्वदलीय बैठक में लिए गए फैसलों पर उसे तुरंत अमल करना चाहिए। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि इस हिंसा के विरोध में अब देश के अलग अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। क्रिश्चियन समुदाय के लोग केंद्र सरकार से हिंसा मामले के आरोपियों को सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं साथ ही राज्य में जारी हिंसा को फौरन रोकने की मांग कर रहे हैं। प्रवक्ताओं ने कहा कि ताजा हिंसा से एक विशेष समुदाय में खौफ का माहौल है।

   पार्टी प्रवक्ता श्री अजय चैधरी और श्री हिमराज राम ने कहा कि चूंकि राज्य में बीजेपी की सरकार है इसलिए केंद्र सरकार कोई ठोस कदम उठाने से परहेज कर रही है। जबकि राज्य में जारी हिंसा को देख राज्य सरकार को फौरन बर्खास्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा में मशगूल हैं जबकि पूर्वोत्तर का एक राज्य हिंसा की आग में जल रहा है और वहां के स्थानीय लोग इसका शिकार हो रहे हैं।
Share this Article