पटना :-पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा रोड स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ,इस घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है ।
वहीं पुलिस ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। अब देखना होगा की किस तरह से पटना पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझा पाती हैं।