गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:–इन दिनों राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हत्या और लूट जैसी संगीन अपराध ,अपराधी लगातार कर रहें है इस पर सूबे की प्रशासन नकेल भी कस रही है लेकिन हत्या और लूट जैसी संगीन अपराध कम होने का नाम नहीं है ताजा मामला गोपालगंज जिला का है जहां अज्ञात अपराधियो ने 40 वर्षीय महिला को गोली मार दी,जिससे महिला की मौत मौके वारदात पर ही हो गयी ।
यह पूरी घटना घटना थावे थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है,मृत महिला की पहचान बबिता देवी के रूप में की गई है। यह गवनदरी गांव निवासी शिव लाल साह की पत्नी थी। बताते चले की मृतका रोज की तरह परिवार के सदस्यो को खाना खिलाकर खुद खाना खाई और सोने चली गई। इस बीच पूरा परिवार सो गया। सुबह परिजन जब उठे तो महिला घर से गायब थी। परिजन उसके मोबाइल पर फोन लगाए लेकिन मोबाइल बंद था। तभी गांव के लोगो द्वारा सूचना मिली की एक महिला का शव खेत में पड़ा हुआ है। मृतका के बेटा जब मौके पर पहुंचा तो उसने अपने मां की पहचान किया। मृतका के बेटा अभिषेक कुमार ने बताया की रोज मेरी मां बहन के साथ शौच करने जाया करती थी। लेकिन आज बहन को नही जगाई थी। जिससे बहन सोई रह गई। सुबह उठकर जब देखा गया तो वह घर में नहीं थी। लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला की एक महिला का शव खेत में पड़ा हुआ है, जब पास जाकर देखा तो मेरी मां थी उसके कनपटी में गोली मारी गई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया की चाकू से गोद कर महिला की हत्या की गई है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।