“विरासत बचाओ – नमन यात्रा” कार्यक्रम छपरा में 06 मार्च 2023

kushmediaadmin
kushmediaadmin
3 Min Read

छपरा -राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का “विरासत बचाओ – नमन यात्रा” दिनांक- 06 मार्च 2023 को छपरा पहुंचेगा। यात्रा कार्यक्रम की सफलता हेतू राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) – सारण की बैठक पार्टी के वरीय नेता डा० अशोक कुशवाहा की अध्यक्षता में जे० डी० पब्लिक स्कूल- बड़ा तेलपा, छपरा के प्रांगण में हुई।
बैठक में पार्टी के नेता राहुल सिंह जी प्रभारी के रूप में उपस्थित हुए। डा० अशोक कुशवाहा ने बताया कि 28 फरवरी 2023 आज से हीं भीतिहरवा (पश्चिम चम्पारण) से ‘विरासत बचाओ – नमन यात्रा’ की शुरुआत हो रही है,जो 20 मार्च को समाप्त होगी।
इसी कड़ी में 06 मार्च 2023 को उपेन्द्र कुशवाहा का ‘विरासत बचाओ – नमन यात्रा’ छपरा पहुँचेगा,जहाँ वे छपरा के वंचित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलित-महादलित, लव-कुश, अल्पसंख्यक एवं प्रगतिशील सामान्य जाति के लोगों से मिल बर्बाद हो रहे बिहार को बचाने हेतू सहयोग करने की अपील करेंगे।
बैठक में राहुल सिंह ने ‘विरासत बचाओ – नमन यात्रा’ के सारण के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० उपेन्द्र कुशवाहा जी मुजफ्फरपुर से रेवा पुल से सुबह 10:00 बजे छपरा क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। सोनहो, भेल्दी, कटसा होते रायपुरा पहुंचेंगे, जहाँ वे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
पुनः वे गरखा चौक पहुँच स्वतंत्रता सेनानी बिहार के गाँधी स्व० जगलाल चौधरी के तैल चित्र पर एवं शहीद इन्द्रदेव चौधरी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। गरखा से अलोनी, महम्मदा, नेवाजीटोला चौक, रामनगर, ओभरब्रिज पार कर कचहरी स्टेशन, नगरपालिका चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक, ब्रह्मपुर होते पंचपतरा पहुँचेंगे, जहाँ दोपहर का भोजन के बाद, पुनः कोपा, दाउदपुर, एकमा, रसुलपुर होते सिवान के लिए प्रस्थान करेंगे।
रास्ते में बीच-बीच में कई स्थलों पर उनका भव्य स्वागत होगा एवं लोगों से अपील करेंगे । बैठक में रालोजद नेता कुशवाहा राजबल सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, विनोद सिंह कुशवाहा, अशोक सिंह, दीपनारायण सिंह, विनय कुमार सिंह, अनीश कुमार दांगी, केदार नाथ सिंह, शिवकुमार सिंह, रामलगन सिंह, संजीव कुमार सिंह, रामजिनिश सिंह, श्रीनाथ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बीरेन्द्र सिंह, शिवजी महतो, चन्दाबाबू सिंह, इन्द्रदेव सिंह, प्रियरंजन कुमार, आनंद कुमार सिंह, डा० गणेश सिंह, भरत सिंह, प्रशान्त कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, बच्चा सिंह, मदन सिंहn कुशवाहा, रामेश प्र० गुप्ता, शोभा देवी, सुनील कु० सिंह, लालबाबू सिंह आदि ने भी कार्यक्रम की सफलता हेतु अपने अपने बिचार रखे।

Share this Article
Leave a comment