जमुई:- एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई इस घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया यह पूरी घटना जमुई जिले के गिद्धौर- जमुई मुख्य राजमार्ग पर खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले महुलीगढ़ धर्मकांटा के निकट की है जहां तेज रफ्तार से आ रहे एक बालू लदे ट्रक द्वारा एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया।
इस टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो
गया।
वहीं मृतक का पहचान थाना क्षेत्र के बानाडीह गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र उपेंद्र यादव के रूप में किया गया है ।
बताते चलें कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के बानाडीह गांव निवासी उपेंद्र यादव अपनी बाइक से गिद्धौर बाजार जा ही रहे थे कि इसी दौरान गिद्धौर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बालू लदे ट्रक द्वारा बाइक में आमने सामने में हो गया
टक्कर ।
इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मुख्य राजमार्ग पर लग गई, वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा खैरा थाना पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है, वहीं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां मृतक के शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें कि गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग के बीच गिद्धौर बाजार के समीप कल भी एक ट्रक के द्वारा दो युवकों को कुचल दिया गया जिससे दोनों युवक की मौत मौके पर ही हो गया ।
वहीं ट्रक के तेज रफ्तार से हो रही घटनाओं से ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश दिख रहा है।