पटना:- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों का सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह में दायित्व ग्रहण कराया। दायित्व ग्रहण करने वाले नेताओं में वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, सह-संयोजक महेश पंसारी, नितिन कुमार व कृष्णा राजगढ़िया और प्रभारी योगेंद्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
दायित्व ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लंबे समय से पार्टी का वाणिज्य प्रकोष्ठ कम कर रहा है। प्रकोष्ठ को और मजबूत बनाने के लिए नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह प्रकोष्ठ व्यापारी वर्गों के हित के लिए काम करेगी। ऐसे में बिहार के व्यवसायियों को प्रकोष्ठ से जोड़ने का कम करें, उनके दिक्कतों को समझें और उनके साथ संघर्ष में शामिल हो।
उन्होंने कहा कि जल्द ही वाणिज्य प्रकोष्ठ टीम का गठन करेगी और सभी जिले में कमेटी बनाएगी। श्री चौधरी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता और सह संयोजक इसमें पूरा योगदान देंगे।
उन्होंने वाणिज्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से अपील किया कि आप सभी लोग पूरी तन्मयता के साथ कम करें और व्यावसायिक वर्ग को भाजपा से जोड़कर पार्टी को मजबूत करें, साथ ही उनके दिक्कतों का समाधान करें। जिससे भाजपा को मजबूत बनाकर बिहार में सरकार बनाने की परिकल्पना साकार हो।
वही वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने दायित्व ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पांच पांडव वाणिज्य प्रकोष्ठ को प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर धारदार बनाएंगे ताकि आने वाला दिन लोग याद रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार में बिहार में व्यापारी वर्ग लगातार प्रताड़ित हो रहे हैं। वाणिज्य प्रकोष्ठ व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन करेगी। हमारे कोर वोटर 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज करने का काम करेंगे और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।
प्रो. गुप्ता ने आगे कहा कि व्यापारियों के हित के लिए बिहार में व्यावसायिक आयोग के गठन की मांग करता रहा हूं लेकिन नीतीश सरकार किसी की भलाई नहीं चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि दशहरा से पहले कमेटी का गठन हो जाएगा। प्रदेश स्तर पर 31 और जिला स्तर पर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी गठन के बाद बैठक कर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।
बता दें प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता पटना के जाने माने समाजसेवी और बीडी कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं।