भीषण शीतलहर के बीच रोटरी सम्राट ने पटना साहिब में किया कंबल वितरण

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी:-शीतलहर का प्रकोप बढ़ते ही पटना साहिब विधानसभा के बालकिशुनगंज मुहल्ले में रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर शिविर लगाकर पांच सौ गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया। जानकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोटरी सम्राट के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। उन्होंने कहा की — ” जहां कम ,वहां हम मतलब की जहां मानवता की दिक्कत होगी वहां रोटरी मौजूद रहेगी।


आज नव वर्ष की पूर्व बेला (३१ दिसंबर) में क्लब के बैनर तले पूर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी के स्वर्गीय पिताजी गणेश चौधरी तथा रो अभिषेक राज की दादीजी स्वर्गीय विश्वसनीय देवी की स्मृति में पांच सौ गरीबों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण समारोह में मौके पर विधायिका राजापाकड़ , वैशाली श्रीमति प्रतिमा कुमारी दास मुख्य अतिथि थी कार्यक्रम का उद्घाटन रो अनूप कुमार की माताजी कलावती देवी ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम चेयरमैन अभिषेक राज तथा संचालन डॉक्टर सुशील पोद्दार कर रहे थे। कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्डिनेटर गोविंद चौधरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


“मुख्यातिथि विधायिका प्रतिमा कुमारी दास ने रोटरी सम्राट द्वारा द्वारा गरीबों की सहायता के लिए इस प्रकार के अनेकों कार्यकर्मों की सराहना करते हुए कहा कि — रोटरी विश्व भर मानवता की सेवा क्षेत्र की अग्रणी संस्था है।”


आज कंबल वितरण समारोह को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष गोविंद चौधरी, चेयरमैन अभिषेक राज, अभिषेक पैट्रिक, देवराज बल्लभ,अनूप कुमार, विजय यादव, कुमुद रंजन, संजय सिन्हा, सुधीर प्रभात, बिंदेश्वरी कपूर, ओम जायसवाल, जेपी पाल, मधुबाला पाल, प्रमोद कुमार, राजकिशोर, एहतेशाम हक, लालन केशरी, चंदन कुमार, युवराज, नीरज कुमार, दीपक कुमार, रीना चौधरी उपस्थित रहें।

Share this Article