पटना सिटी से अरुण कुमार : 1 मार्च को रोटरी सम्राट ने अगमकुआ स्थित निकेत बाल गृह में अनाथ बच्चों के साथ अध्यक्ष रो० गोविंद चौधरी एवं सचिव अभिषेक राज ने होली के रंग बच्चों के संग थीम के साथ मनाया ।
आज के इस कार्यक्रम मैं बच्चों को रंग , अबीर , मिठाई , कपड़े , पिचकारी सम्राट के सदस्यों के द्वारा दिया गया ।
अध्यक्ष रो० गोविंद जी का कहना है की होली का त्योहार ख़ुशी मनाने और आपसी भाईचारा का है और सचिव रो० अभिषेक राज जी ने क्लब के द्वारा निकेत बाल गृह में यथा संभव सहयोग देने का वादा किया है।
उन्होंने कहा है की जब भी कोई त्योहार होगा हमलोग आगे भी बच्चों के साथ खुसियाँ बाटेंगे ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं चार्टर अध्यक्ष रो विजय यादव , ललित अरोड़ा पूर्व अध्यक्ष रो सुधीर प्रभात ,अनुप कुमार कविता अरोड़ा पूर्व सचिव रो देवराज बल्लभ , रो राम कुमार , चयनित अध्यक्ष रो मनोज कुमार , रो प्रमोद कुमार , रो रंजन कुमार , रो सुमित रस्तोगी , रो देवेश नवाडिया , रो अभिषेक चौधरी , रो सुशील पोद्दार का अग्रिम योगदान रहा