पटना सिटी : समाज की सच्ची सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोहतगी समाज. रोहतगी पटना महिला मंडल ने समाजसेवा क़े क्षेत्र में अनेकों समाजसेवा क़े क्षेत्र में कार्य कर मिशाल क़ायम कर रही है. उपाध्यक्ष शालिनी रोहतगी की अध्यक्षता में टीम मेंबर अंतरज्योति बालिका विद्यालय पहुंची. जहाँ 14 जुलाई को अनोखा विवाह होने वाले तैयारी क़े मद्देनजर पहुंची. आगामी 14 जुलाई 2024 को नेत्रहीन छात्रा सुषमा कुमारी जो लगभग 28 वर्ष की है उसका विवाह संपन्न होगा. सुषमा कुमारी का विवाह उत्तर प्रदेश क़े निवासी नेत्रहीन देशराज कुमार से होगा. विवाह पारम्परिक रीति रिवाज़ से अंतरज्योति बालिका विद्यालय परिसर, कुम्हरार में ही संपन्न होगी. विवाह में हिन्दू रीतिरिवाज क़े साथ भोज भंडारा भी होगा. जिसके पूर्ति हेतु कई समाजसेवी संस्था आगे आई है उसी कड़ी में रोहतगी पटना महिला मंडल ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है. आवश्यकता अनुसार 67 किलो चीनी और 5 किलो शुद्ध घी विद्यालय को डोनेट किया. वहीं डॉ. अर्चना रोहतगी व मंजू रोहतगी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में और भी सामाजिक संगठन तथा समाजसेवियों को आगे आना चाहिए.
इस मौके पर डॉ. अर्चना रोहतगी, शालिनी रोहतगी, मंजू रोहतगी, इति रोहतगी, शिक्षक संजय सर समेत अन्य लोग मौजूद थे.