महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर रोहतगी महिला लगाएंगी समर कैंप

kushmediaadmin
kushmediaadmin
1 Min Read

पटना सिटी : महिलाओं को आत्मनिर्भर व हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से संचालित रोहतगी पटना महिला मंडल अपने नए योजनाओं के साथ इस ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन करने की घोषणा की. कैम्प का आयोजन स्थल कैमाशिकोह स्थित गणपति पैलेस में 28 मई से 4 जून तक संचालित होगा. महिला मंडल की बैठक आयोजित कर समर कैंप के विस्तृत जानकारी देती हुयी अध्यक्षा शिल्पी रोहतगी व सचिव नताशा रोहतगी ने बताया कि यह 7 दिवसीय कैंप महिलाओं व बच्चों के लिए आयोजित होगा. जिसमें महिलाओं और बच्चों को ब्यूटीशियन, सिलाई, मेहंदी, डांस, संगीत, ज़ुम्बा आर्ट-एन-क्राफ्ट, अबेकस, पेंटिंग इत्यादि का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा. वहीं कैंप समाप्ति के पश्चात प्रतियोगिता परीक्षा लिया जाएगा व सर्टिफिकेट तथा मेमेंटो प्रदान किया जाएगा. वहीं सलाहकार समिति की सदस्य डॉ. अर्चना रोहतगी व शीला रोहतगी ने बताया कि हमेशा इस तरह का प्रशिक्षण शिविर लगना चाहिए जिससे जरूरतमंद महिलाओं को सही मार्गदर्शन मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सके और बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके.
इस मौके पर शिल्पी रोहतगी, नताशा रोहतगी, डॉ. अर्चना रोहतगी, शीला रोहतगी, शालिनी, प्रज्ञा, मंजू, अलका, राधा, विनीता, आरती, डॉ. कृति रोहतगी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

Share this Article