गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- टोल प्लाजा पर राजद नेता के हनक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।वही सीसीटीवी फुटेज में राजद नेता का टोल कर्मी के साथ मारपीट और झड़प करते नजर आ रहे है। पूरा मामला गोपालगंज- सिवान जाने वाले एनएच 531 पर स्थित वृंदावन गाँव के समीप टोल प्लाजा की है। राजद नेता का नाम रंजीत यादव बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि ऊँचाकगाव थाना के वृंदावन स्थित टोल प्लाजा के संवेदक दीपक सिंह के ऊपर राजद नेता का हजारों गाड़ियों का टोल टैक्स नहीं देने का दबाव बनाया जाता था। कल शुक्रवार की रात को भी जब संवेदक के कर्मियों के द्वारा पिकअप वैन से टोल लेने का प्रयास किया गया तो राजद नेता रंजीत यादव सहित कई लोग मौके पर पहुंच कर टोल प्लाजा के कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को समझ बुझा कर मामला शांत कराया।
टोल प्लाजा के संवेदक दीपक सिंह का आरोप है कि राजद नेता के द्वारा एक माह से जबरन हजारों गाड़िया पास कराया जाता है।लेकिन कल जब एक पिकअप से टोल मांगा गया तो उनके साथ मारपीट और गाली गलौज किया गया है।संवेदक ने बताया कि रंजीत यादव राजद नेता है और पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजा और रिश्तेदार है। यह लोग हमेशा अपना दबंगई दिखाते रहते है।
वही इस मामले में सदर इसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे के समीप बृंदावन स्थित टोल प्लाजा पर कुछ लोगो के द्वारा टोल प्लाजा कर्मी के साथ बदतमीजी किया गया है।टोल प्लाजा के संवेदक के द्वारा ऊँचाकगाव थाना में आवेदन दिया गया है जांच के उपरांत जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन दोषियों पर कारवाई किया जाएगा।