गठबंधन भागीदारों के प्रति कभी इमानदार नहीं रही आरजेडी – जद(यू0)

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कभी भी अपने गठबंधन साथियों के प्रति इमानदार नहीं रहे। लालू प्रसाद यादव जानबूझकर गठबंधन में सीटों के बंटवारे में देर कर गठबंधन भागीदारों को वैसी सीटें आवंटित करते हैं, जिसपर उनकी जीत सुनिश्चित नहीं हो सके। बिहार में कांग्रेस को राजनीतिक तौर पर गर्त में पहुंचाने में लालू प्रसाद यादव ने अहम भूमिका निभाई है। लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए ये बातें जदयू प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम और सुश्री अनुप्रिया ने कही।


उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक तौर पर दुर्दशा झेल रही कांग्रेस को ये बातें समझ में नहीं आ रही हैं और पार्टी आलाकमान हकीकतों को जानते हुए भी आरजेडी की पिछलग्गू बनी हुई है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हालत यह है कि कांग्रेस पूरी तरह से लालू कुनबे के आगे नतमस्तक नज़र आ रही है और टुकुर- टुकुर देखने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब से कांग्रेस आरजेडी से जुड़ी है, तबसे वो हाशिए पर खड़ी दिखाई दे रही है लेकिन आंखों पर पट्टी बांधे कांग्रेसी नेताओं को ये बातें समझ में नहीं आ रही हैं।


पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि जबतक कांग्रेस लालू प्रसाद यादव के रहमोकरम से बाहर नहीं निकलेगी तबतक कांग्रेस राजनीतिक तौर पर राज्य में निचले पायदान पर ही नजर आएगी। उन्होंने कहा कि कई दिनों तक सीटों के बंटवारे को लटकाकर रखने के बाद आरजेडी ने जो सीटें कांग्रेस को आवंटित की है, उसको लेकर कांग्रेस में उहापोह की स्थिति हैं।
दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता इस स्वार्थी गठबंधन की हर गतिविधि को बड़े ही गौर से देख रही है और आगामी चुनाव में वोट की ताकत से इन्हें जवाब देने का काम करेगी।

Share this Article