श्रावणी मेला को लेकर रेल पुलिस प्रशासन ने कस लिया कमर, किए जा रहे विशेष इंतजाम
मुजफ्फरपुर:- श्रावणी मेला को लेकर जिला पुलिस,प्रशासन के साथ रेल पुलिस ने भी कमर कस लिया है और रेल पुलिस अलर्ट मोड पर काम करना शुरू कर दिया है सीसीटीवी फुटेज और संसाधनों से रखी जाएगी नजर, डॉग स्क्वायड टीम सहित RPF और जीआरपी को विशेष निर्देश भी रेल प्रशासन द्वारा जारी किया गया है।
आपको बता दे कि 22 जुलाई से शुरू हो रही श्रावण मेला में रेल पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।और इसके लिए मेला में आने और पहलेजा घाट और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालु को कड़ी सुरक्षा के साथ जागरूक भी किया जाएगा।
सूबे में 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है और ऐसे में मुजफ्फरपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलगाड़ी से भागलपुर होकर सुल्तानगंज और पहलेजा जाते हैं जिससे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भीड़ अधिक हों जाती है ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए RPF और GRP समेत अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा।
इसके साथ साथ भीड़ के दौरान ट्रेनों की सटीक जानकारी सहयोग काउंटर से उद्घोषणा के माध्यम से दिया जाएगा इसके लिए इंक्वारी काउंटर के कर्मचारियों को भी सर्तक रहने का निर्देश दिया गया है।और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने और अन्य निर्देश भी दिए गए हैं।
रेल एसपी गौरव मंगला ने बताया कि भीड़ को लेकर जंक्शन परिसर और प्लेटफॉर्म पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।इसके साथ साथ ही रेल पुलिस की अलग अलग टीम जोन में बांटकर काम करेगी और यात्री और श्रद्धालु के प्रति सचेत रहेगी।
सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे से हर एक गतिविधि पर नजर रखा जाएगा और इसके साथ साथ ही रेल पुलिस के जवान आने वाले ट्रेन और जाने वाले ट्रेन पर नजर रखेंगे। साथ ही नेपाल बॉर्डर की ओर से आने वाली ट्रेन पर खास ध्यान रखा जाएगा ताकि किसी भी तरह की कोई ऐसी वस्तु नहीं आ सके जिससे कोई बड़ा खतरा हो सके।इसके साथ अर्ध सैनिक बल एसएसबी की मदद से डॉग स्क्वायड की टीम लगातार अपनी जांच अभियान चलाएगा।