समस्तीपुर : – खगड़िया रेल खंड के इमली स्टेशन के पास एक मेमू पैसेंजर ट्रेन में हुए गोली कांड में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।साथ ही रेल पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा भी किया है। रेल पुलिस ने मामले में अलग- अलग जगहों से 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।जिसने पुलिस के सामने अपना जूर्म भी कबूला है।
वहीं कटिहार रेल एसपी संजय भारती ने कहा कि घटना के समय 5276 मेमू पैसेंजर ट्रेन में स्कॉट की पार्टी ड्यूटी में तैनात नहीं थी।एसपी ने कहा कि रेलवे अथॉरिटी के साथ मिस- कम्युनिकेशन के कारण मेमू ट्रेन में मार्ग रक्षक दल की तैनाती नहीं हो पाई थी।आपको बता दें कि पिछले महीने 17 फरवरी को मोबाइल लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक रेल यात्री को पेट में गोली मार दिया था।जिससे युवक नयन कुमार अभी भी जख्मी हालत में पटना के IGMS में इलाजरत है।मामले की जांच के लिए रेल DSP की अगुवाई में SIT का गठन हुआ था।जिसमें कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।जिसमें मुख्य आरोपी रौशन पाठक भी गिरफ्तार हुआ है और लूटा हुआ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।