पटना :- गुरुवार को बिहार जदयू के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए उम्मीदवार श्री संतोष कुमार कुशवाहा के नामांकन कार्यक्रम में बातौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। उक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा में मौजूद स्थानीय जनता से श्री संतोष कुमार कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि महाभारत काल से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में पूर्णिया के पवित्र भूमि की अमिट छाप है। सम्प्रदायिक सद्भाव के साथ-साथ पूर्णियां को सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक माना जाता है।
उन्होंने कहा कि आज रंगभूमि मैदान में स्थानीय जनता का उत्साह और एनडीए उम्मीदवार के प्रति विश्वास देखकर स्पष्ट संकेत मिल रहें है कि पूर्णियां लोकसभा में तीसरी बार एनडीए की जीत का परचम लहराएगा। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस अपने परिवार के इतर किसी का भला नहीं सोच सकती है लेकिन हमारे नेता श्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं और सभी के तरक्की-उत्थान के लिए काम कर रहें हैं।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के परस्पर सहयोग से पूर्णिया ने विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 2005 से पहले पूर्णियां पिछड़ा जिला के रूप जाना जाता था लेकिन इसी पूर्णियां में आज इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज और एग्रीकल्चर काॅलेज खुल चूकें हैं। यहाँ के बच्चों को अब उच्च शिक्षा के लिए पूर्णियां से बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की सरकार ने गरीबों को घर दिए, शौचालय दिए, नल-जल योजना के माध्यम से पीने का पानी मुहैया कराया, ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाकर गांवों को शहरों से जोड़ा। हमारी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव को सुनिश्चित किए हैं, इसलिए हम पूर्णिया की जनता से आह्वान और आग्रह करते है कि पूर्णियां लोकसभा के लोकप्रिय और जनप्रिय उम्मीदवार श्री संतोष कुमार कुशवाहा को रिकाॅर्ड मतों से विजयी बनाएं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के मा0 मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, मा0 मंत्री श्री अशोक चैधरी, मा0 मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, मा0 मंत्री श्री नीरज सिंह बबलू, मा0 मंत्री श्री जयंत राज, मा0 सांसद श्री प्रदीप कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के मा0 विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं वरिष्ठ नेतागण मौजद रहें।