बेगूसराय :- मटिहानी विधानसभा के जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा की बिहार फर्स्ट व बिहारी फर्स्ट की सरकार बिहार में बनेगी तो बिहार छोड़कर बिहारी को दूसरे राज्य जाना नहीं पड़ेगा। हम चाहते हैं कि बिहार में ऐसी शिक्षा की व्यवस्था हो ,खास करके बेगूसराय के मटिहानी क्षेत्र में यहाँ उद्योग खुले ,ताकि हमारे युवाओं को दूसरे राज्य में जाने की जरूरत नहीं पड़े। यह बातें सोमवार को अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय धबौली के मैदान में लोजपा पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आम सभा को संबोधित करते हुए कही है
पत्रकारों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को लगातार वो पार्टी जनता के साथ जुड़ी रही है, पिछले 3 साल लगातार मैं लोगों को बीच रहा, ऐसे में चुनाव के बाद जब से मुझे नई जिम्मेदारी मिली थीं केंद्र में, लोगों के द्वारा मुझे केन्द्रीय मंत्री जिम्मेदारी मिलने के बाद जरूरी इन कार्यक्रमों में थोड़ी कमी आई थी, पर इसके बाद पुनः उसी सिलसिले को हमलोगों ने शुरू किया है और वापस लगातार बिहार के अलग-अलग विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे, उसी तरीके से जनता के बीच रहकर उनके साथ जुड़कर उनकी समस्या समाधान केंद्रीय स्तर पर राज्य स्तर पर करने का कार्य, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास करेगी । उसकी शुरुआत बेगूसराय के मटिहानी से हमलोगों ने शुरु की।
जैसा हमने संबोधन में कहा 2020 में मटिहानी विधानसभा वो विधानसभा है जो विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हम लोगों ने जीतने का काम किया है । ऐसे में बेगूसराय के मटिहानी से हमलोगों इसकी शुरुआत की है ।
आने वाले दिनों में बिहार के अलग-अलग विधानसभाओं में कोशिश है , की चुनाव से पहले 243 सारी की सारी विधानसभाओं को हम लोग कवर कर सके, इस सोच के साथ आज से पुनः हम लोगों ने जनसंपर्क अभियान के शुरुआत की है।
वहीं एनडीए में ठीक-ठाक नहीं चलने के सवालों पर चिराग पासवान ने कहा कि..विपक्ष हताश है ,विपक्ष का सपना है..पर मैं बता दूं ,विपक्ष का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा। एनडीए गठबंधन एक जुट है, मजबूती से ना सिर्फ ये 5 साल, न सिर्फ अगले विधानसभा के बाद हम लोग एनडीए की सरकार बनाएंगे, ना सिर्फ ये 5 साल का हमलोग कार्यकाल पूरा करेंगे । बल्कि 2029 में भी एनडीए गठबंधन ऐसे ही चुनाव लड़ेगा और 2029 की सरकार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में ही बनेगी।