गोपालगंज पुलिस ने एक बार फिर से अपरधियों की बड़ी खेल को नाकाम करते हुए नौ शातिर लुटेरे को धर दबोचा है यह लुटेरा
बिहार के गोपालगंज और सीमावर्ती जिला मोतिहारी, बेतिया, सिवान और सारण में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे इतना ही नहीं इन शातिर बदमाशों ने नोटों के बीच कागज का बंडल लगाकर लोगो को अपना शिकार बनाते थे।
पकड़े गए सभी अपराधी नगर थाने के भितभेरवां के पास अपराध की योजना बनाने पहुंचे थे जहां से इनकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव के मोहन साह,मंजेश कुमार, दीनानाथ कुमार,विशाल कुमार, टुनटुन कुमार, राम सिंह, सुभाष कुमार, मधुबन थाना क्षेत्र के गुंजन सिंह और डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के कृष्णा सहनी शामिल हैं।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गोपालगंज व सीमावर्ती मोतिहारी, बेतिया जिला में ये अपराधी राहगीरों से हथियार के बल पर लूटपाट करने के अलावा नोटों के बीच कागज का बंडल लगाकर लोगो को अपना शिकार बनाते थे। इनके पास से तीन देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चाकू, मोबाइल फोन और दो कार बरामद किया गया है।