गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा :- गोपालगंज पुलिस को फिर से एक बड़ी सफलता मिली है , जिस कुख्यात अपराधी पर 25 हजार रुपये का इनाम था उसे गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधी का नाम सुमंत यादव है और वह नगर थाना के तिरबीरवा गाव निवासी अमरजीत यादव का पुत्र है। इस अपराधी के ऊपर नगर थाना और कुचायकोट थाना में लूट,रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है।
वहीं इस पूरे मामले का खुलासा एसडीपीओ प्रांजल ने किया है उन्होंने बताया कि गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमे 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात गिरफ्तार अपराधी सुमंत यादव जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधी के ऊपर नगर थाना के आभूषण व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगने और ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश करने समेत चार आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं इसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।