पिछले दिनों हुए गोलीबारी की घटना और अपराधी की हुए हत्या में चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:-   पिछले दिनों एक दुकानदार की हत्या करने पहुंचे अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए थे और अपराधी की मौत हो गई थी इस घटना के बाद पुलिस गहनता से काम करते हुए इस मामले में चार लोगों को धर दबोचा है। दबोचे गए समाजकंटकों से पुलिस ने  एक देशी कट्टा,एक पिस्टल,07 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
इस पूरे  मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते 21 अक्टूबर को थावे थाना के जगदीशपुर में अभिषेक कुमार नामक अपराधी खाद बीज दुकानदार पवन कुमार सिंह को गोलीमार दी थी। जिससे नाराज दुकानदारों ने अपराधी अभिषेक को पीटपीट कर हत्या कर दिया था। इस घटना के बाद सदर एसडीपीयो प्रांजल के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।एसआईटी टीम ने घटना में संलिप्त एक देशी कट्टा,एक पिस्टल,07 जिंदा कारतूस के साथ 04लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपरधियों में अरुण कुमार राय,मनु कुमार मांझी,प्रियांशू और निपु कुमार शामिल है।एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार, मनोरंजन उर्फ गड़ासी और पवन कुमार जमीन के कारोबारी है। पवन कुमार से अभिषेक और मनोरंजन उर्फ गड़ासी से बहुत पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बहुत पहले पवन की हत्या के योजना बनाते समय थावे पुलिस ने मनोरंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसका प्रतिशोद्ध लेने के लिए 21 अक्टूबर को अभिषेक ने अपने दो सहयोगी अरुण कुमार और मनु को लेकर थावे के जगदीशपुर में पवन कुमार को गोलीमार कर भागने लगा। जहा दुकानदारों ने अभिषेक को पीटपीट कर हत्या कर दी थी। वही पवन कुमार का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।एसपी ने कहाकि सभी अपरधियों को पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share this Article