चोरी के सामान सहित पाँच चोरों को  पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए किया गिरफ्तार

arun raj
arun raj
3 Min Read

कटिहार:चोरों द्वारा दिया गया चोरी की घटना को अंजाम,पुलिस ने महज 24 घंटा में ही चोरी करने वाले पांच शातिरों को धर दबोचा, वहीं पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के पास से चोरी किए गए समान को भी बरामद किया है।
यह पूरा मामला कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत छोटी भैंसदीरा का है जहां चोरों  ने उत्तम नाथ पाठक के घर में हुए लाखों रूपये के सामानों की चोरी कर चोर फरार हो गए थे।
इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा किया है इस पूरे मामले पर एसडीपीओ  धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते  18 सितम्बर को बरारी थानान्तर्गत ग्राम छोटी भैंसदीरा निवासी उत्तम नाथ पाठक जो टाटानगर में पत्रकार हैं और उनका यहां का घर बंद रहता है।

जहां अज्ञात चोरों द्वारा  टीना तोड़कर घर के  अन्दर प्रवेश कर लाखों  रूपये के समान ले उड़े थे, इस संबध में उत्तम नाथ पाठक के चचेरा भाई गोलोक नाथ पाठक के आवेदन के आधार पर बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज कांड एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर  के नेतृत्व में छापेमारी कर घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही चोरी के।समान को भी बरामद किया गया है।
कांड के उद्‌भेदन हेतु गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक तरीके तथा असूचना तंत्र के आधार पर अनुसंधान करते हुए छापेमारी कर कांड दर्ज होने के 24 (चौबिस) घंटे के अन्दर कांड में चोरी गया इनवर्टर बेट्रा, पीतल का सामान, सिलिंग फैन को बरामद करते हुए कोड/घटना में संलिप्त सुधीर कुमार, मोहित कुमार, रोहित कुमार तीनों ग्राम भट्टा टोला छोटी भैंसदीरा, मो० राजा व मो० राजू दोनों ग्राम लक्ष्मीपुर सभी थाना-बरारी जिला कटिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व से कटिहार जिलान्तर्गत पोठिया, बरारी थाना एवं खगड़िया जिलान्तर्गत भी कांड दर्ज है।
एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस छापेमारी में पु०अ०नि० फुलेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, छोटु कुमार, परि०पु०अ०नि० गौरव कुमार, दिवाकर सरकार, महिला सिपाही देवकी कुमारी,गृ०सि० सुड्डू कुमार, गृ०सि० अरविन्द कुमार, आदि शामिल थे।

Share this Article