सहरसा: पुलिस ने पिछले दिनों हुए जेडीयू नेता हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है और इस मामले में पुलिस छह अपराधकर्मियों को धर दबोचा है इस पूरे मामले का खुलासा सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेसवार्ता कर किया है वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तो के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोबाईल बरामद किया गया है।
बताते चले की जेडीयू नेता जवाहर प्रसाद को अज्ञात अपराधियों ने अपना निशाना बनाते हुए 16 अगस्त को दिन के उजाले में ही गोली दाग कर फरार हो गए थे जब वह सैलून में दाढ़ी बना रहे थे उसी समय अपराधियों ने सैलून में घुसकर उन्हें टपका दिया है। हालांकि इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम था यह पूरी घटना अपराधियों ने बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित कालाली चौक के पास सैलून में दिया था।वहीं मृतक के पुत्र द्वारा हत्या का मामला बनगाँव थाना में दर्ज कराया गया था ।
इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन गया । टीम ने इस मामले को चुनौती के रूप लेते हुए सभी बिंदुओं और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी अपराधियों को पहचाना कर पकड़ने की कवायद में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले अपराधियों को धर दबोचा।
इस पूरे मामले पर सहरसा एसपी ने बताया कि जेडीयू नेता की हत्या जमीनी विवाद के कारण अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया था साथ ही उन्होंने बताया की शूटर के साथ कुछ दिनों पहले मृतक जवाहर के तू तू मैं मैं हुआ था ।वहीं उन्होंने कहा कि हमलोगों ने लगभग लगभग 48 घंटों में मामले की गुत्थी सुलझा ली है इसके लिए में टीम को बधाई देता हूं।
बताया जाता है की सी०सी०टी०वी० फुटेज में एक स्पेलन्डर बाईक पर बैठे चारों युवक को घटना के समय तेजी से भागते हुए देखा गया जिनकी पहचान पोलु उर्फ रविराज, आशीष ,बालकिशन एवं राजा के रूप में की गई गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस घटना के प्राथमिक नामजद अभियुक्त आशीष आनंद को बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजौरा चौक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी आशीष आनंद अपने बयान में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना करने में उसके अतरिक्त बरियाही के हीं रहने वाले अन्य तीन युवक राजा कुमार रविराज उर्फ पोलु एवं बालकिशन कुमार शामिल थे। गिरफ्तार अपराधकर्मी आशीष आनंद के निशानदेही पर घटना में शामिले उक्त तीनो अपराधकर्मियों को भी बनगाँव थाना क्षेत्र में ही स्थित ग्लास फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही पकड़े गये अभियुक्तो के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोबाईल सहयोगी ब्रजेश कुमार के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। घटना का कारण गिरफ्तार उक्त चारो अपराधकर्मियों से गहनता से पुछताछ करने पर सभी के द्वारा बताया गया की जमीन विवाद व पुरानी रंजीश के कारण संतोष गुप्ता उर्फ कांछा और नरेश गुप्ता के द्वारा जान मारने की 10 लाख की सुपारी दी गई थी जिसमे पाँच लाख घटना करने पर एवं बाकि राशि बाद में देने कि बात बताई गई इस घटना में शामिल अन्य एक प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अनिल यादव की भी गिरफ्तारी
उसके घर से की गयी ।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।