गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- एक सप्ताह पूर्व हुए अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।वही पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। यह पूरा मामला गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है। अपहरण हुए युवक का नाम मनीष श्रीवास्तव है। फिलहाल मनीष को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
इस पूरे मामले पर गोपालगंज साइबर सेल की प्रभारी साक्षी राय ने बताया कि कुचायकोट थाना में बीते 16 नवंबर को एक युवक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसका नाम मनीष कुमार श्रीवास्तव है, और वह गोपालगंज शहर का रहने वाला है। इस मामले में कुचायकोट पुलिस के द्वारा युवक के अपहरण को लेकर मामला दर्ज किया गया था फिर मामले की टेक्निकल और मानवीय सूचना के आधार पर छानबीन शुरू की गई। छानबीन के बाद अपहृत युवक मनीष कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ से सकुशल बरामद किया गया है। अपहृत युवक मनीष कुमार श्रीवास्तव पेशे से एमआर है। उसने लोगों से 12 लाख रुपये कर्ज ले रखे थे। वह कर्ज के पैसे चुकाने में समर्थ नहीं था। जिसकी वजह से कर्जदारों से बचने के लिए ही वह गोपालगंज छोड़कर कही और भाग गया था। वहीं युवक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड की वजह से उसने मार्केट से लाखों रुपए कर्ज ले रखा था। उसने कई लोगों को कर्ज के पैसे वापस भी किए है।
लेकिन कर्जदारों का पैसे नही चुकाने की वजह से उसके ऊपर लगातार दबाव बढ़ रहा था। जिसकी वजह से वह गोपालगंज छोड़कर पहले झांसी गया और फिर झांसी से वह लखनऊ वापस लौटा था। गोपालगंज पुलिस ने लखनऊ से उसे बरामद कर यहां लेकर आई है।