दानापुर से पशुपति नाथ :दानापुर थाना क्षेत्र से दो दिन से गायब युवक का शव गंगा नदी में मिला है जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की थाना क्षेत्र के गाभतल गांधी नगर निवासी 37 वर्षीय संतोष महतो विगत 5 फरवरी की शाम 3 बजे घर से तंबाकू लाने के लिए कह घर से निकला था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।
चिंतित परिजन लापता युवक की हर जगह तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद मंगलवार की शाम परिजनों ने दानापुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। उसी शाम डायल 112 पर नासरीगंज हजाम टोली घाट के स्थानीय लोगो ने सूचना दी की घाट किनारे एक युवक गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया है। जिसका जैकेट और चप्पल बाहर रखा हुआ है। जिसके बाद उक्त जैकेट और चप्पल की गुमशुदा युवक संतोष महतो के परिजनों से पहचान कारवाई गई, तो उक्त कपड़ा संतोष की होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुला शव की खोजबीन में जुट गई। बहुत देर की मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया ।
शव मिलते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है फिलहाल
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
वहीं मृतक के साढ़ू सोनू कुमार ने बताया की 5 फरवरी की शाम 3 बजे घर से खैनी लाने के लिए गोलापर गए हुए थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे,6 फरवरी को गुमशुदगी का मामला दानापुर थाना में दर्ज करवाया गया था। आज उनका शव नासरीगंज हजाम घाट से मिला है। इस संबंध में दानापुर पीएसआई मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया की थाना क्षेत्र के गाभतल गांधी नगर से दो दिन पूर्व से लापता युवक का शव गंगा नदी से मिला है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
वहीं इस घटना के संबंध में वार्ड नंबर 27 के वार्ड पार्षद रमेश कुमार उर्फ मुन्ना मेहता ने बताया कि वार्ड नंबर 22 के चक पर रहने वाला संतोष कुमार मेहता का शव गंगा नदी में मिला है हमलोगों को सूचना मिला है जिसके बाद हमलोग पहुंचे है और यह घटना नहाने के दौरान घटी है या किस तरह से यह घटना घटी है पता नहीं चल पा रहा है यह जांच का विषय है।