ऑर्गेनिक खाद में छिपा कर ले जा रही विदेशी शराब को पुलिस ने किया बरामद

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

हाजीपुर:- ऑर्गेनिक खाद के ढेर में छिपा कर ट्रक में रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। मद्य निषेध की टीम और भगवानपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा में किया है। पटना मद्य निषेध की टीम ने पटना से पीछा करते हुए हाजीपुर- मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सतपुरा के एनएच 22 पर पकड़ा।

इस दौरान ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक में से 835 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए से अधिक बताया जा रहा है।
इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पंजाब निर्मित मैकडॉनल्ड और इंपिरियल ब्लू का शराब लेकर पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रहा था, जिसकी सूचना मद्य निषेध टीम को मिली। टीम ने पटना से ही ट्रक का पीछा करने लगी, जहां ट्रक का नंबर फर्जी लगाकर चलाया जा रहा था। ट्रक का नंबर एक ओरिजिनल नंबर प्लेट गाड़ी के अंदर था और फर्जी नंबर प्लेट गाड़ी पर लगाया गया था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
मालूम हो कि एक दिन पूर्व भी गोढिया के नजदीक एनएच 22 से मद्य निषेध की टीम ने 637 कार्टन शराब बरामद किया था। लगातार दूसरे दिन दूसरे विदेशी शराब से भरे ट्रक की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share this Article