गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा: – गोपालगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की गयी 9 बाइक को भी बरामद किया है। यह कार्यवाही गोपालगंज सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गोपालगंज और माझागढ़ थाना क्षेत्र में की गई है।
इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सिवान के चंदन यादव और रोहित यादव को चोरी की 9 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों युवक सिवान के जीबी नगर और बड़हरिया के रहने वाले हैं। इन युवकों के द्वारा सिवान और गोपालगंज से दर्जनों बाइक की चोरी की गई थी।
एसपी ने कहा कि चोरी की लगातार बढ़ती वारदात को रोकने के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। एसपी ने बताया कि सिवान के चंदन यादव और रोहित यादव को जब गिरफ्तार किया गया तो उनके पास से एक चाकू, दो मोबाइल जब्त किया गया।जब गिरफ्तार चोरो से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 9 बाइक को बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि बरामद बाइक अधिकतर सिवान और गोपालगंज के मांझागढ़ क्षेत्र से चोरी हुई है।
वहीं एसपी ने घोषणा किया कि जिन लोगों की बाइक की चोरी हुई है उन्हें सूचित किया जाएगा। वे अपनी बाइक के वैध कागजात के साथ थाना परिसर में उपस्थित होंगे। उनका सत्यापन करने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी,फिर असली हकदार को तत्काल बाइक सौंप दिया जाएगा।